Jio: टेलीकॉम कंपनी जिओ ने पिछले साल अपनी 5G सर्विस शुरू की है, जिओ कंपनी ने ₹61 का 5G अपग्रेड प्लान लॉन्च किया है, जो यूजर को अपने मौजूदा प्लान को 5G में अपग्रेड करने का ऑफर देता है, इस प्लान में 5G अपग्रेड के अलावा Data बेनिफिट भी मिलता है इस प्लान की अपनी कोई वैलिडिटी नहीं है यह एक्टिव प्लान की वैलिडिटी तक काम करेगा।
Jio ₹61 में 10GB डाटा ऑफर कर रही थी
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अकॉर्डिंग कंपनी ने कुछ वक्त पहले इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट को अपडेट कर दिया था, इसके बाद प्लान 10GB डाटा ऑफर कर रहा है, कंपनी ₹61 में 10GB डाटा ऑफर कर रही थी, लेकिन इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया था यह प्लान ₹239 से कम कीमत वाले 4G प्लांस को 5G में अपग्रेड करने में मदद करता है।
इस प्लान को वापस रिवाइज कर दिया है
कंपनी ने इस प्लान के बेनिफिट को वापस रिवाइज कर दिया है, अब इसमें 6 GB डाटा मिलेगा, आपको बता दें कि जिओ कंपनी ने लॉन्च के वक्त भी इस प्लान में इतना ही डाटा ऑफर किया था, रिपोर्ट के अकॉर्डिंग जिओ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह प्लान 10GB डाटा ऑफर कर रहा था, अब इसे रिवाइज करके वापस 6GB कर दिया गया है।
तीन हजार से ज्यादा शहरों में 5जी सर्विस है
बढ़ा हुआ डाटा जिओ का कोई ऑफर था, या फिर गलती, यह अभी साफ नहीं है, कंपनी का यह प्लान वास्तव में एक डाटा वाउचर है जिसे 5G अपग्रेड की तरह यूज किया जा सकता है, हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि इस प्लान को खरीदने के बाद आपको 5G सर्विसेज मिलेगी, जिओ ने तीन हजार से ज्यादा शहरों में अपनी 5जी सर्विस को Live कर दिया है, अगर आप इन इलाकों में रहते हैं और आपके पास एक 5G Phone है, ऐसे में एक 4G प्लान को आप इस अपग्रेड के जरिए प्लान चेंज कर सकते हैं।