Honda: होंडा कंपनी ने अपनी इंडिया-फोकस्ड एलीवेट SUV गाड़ी को आज भारत में ग्लोबली अनवील कर दिया है, Honda कंपनी की यह 5 में से पहली ऐसी गाड़ी है, जिसको कंपनी ने लांच किया है और बाकी चार गाड़ियां भी 2030 तक लांच की जाएगी, Honda कंपनी की इस एलीवेट एसयूवी की बुकिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी और यह गाड़ी फेस्टिव सीजन में सेल पर जाएगी।
Honda की 2030 तक 5 SUVs होगी लॉन्च
Takuya Tsumura जो होंडा कार इंडिया के प्रेसिडेंट और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर (CEO) है, उन्होंने कहा है कि “हमने भारत के लिए एक स्ट्रांग प्रोडक्ट स्ट्रेटजी बनाई है, हम 2030 तक 5 SUVs बनाने का प्लान बना रहे हैं” जबकि इंडियन कार मार्केट, नई एलिवेट SUV के लिए मेन मार्केट होगा।
एलीवेट SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन
होंडा कार इंडिया अगले 3 सालों में एलीवेट SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी इंडियन कार मार्केट में लाने की प्लान बना रहा है, इस साल की शुरुआत में Honda कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में हर साल एक नया मॉडल इंट्रोड्यूस करने का प्लान शेयर किया था, जिसमें हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल गाड़ियां शामिल होंगी, इंडिया में होंडा ब्रांड को मजबूत करने के लिए।