देशभर में हवाई सेवाओं को सस्ता करने की सरकारी कोशिश की जा रही है. हर छोटे शहरों को छोटे एयरपोर्ट के जरिए जोड़ने की योजनाएं चल रही हैं लेकिन अगर हकीकत की बात करें तो पहले से मौजूदा हवाई सेवाओं के किराए में भी अब काफी बढ़ोतरी हो चुकी है.
अभी और होगा हवाई टिकट में इजाफा.
देश में कई हवाई कंपनियों के बंद हो जाने की वजह से हवाई सेवाओं के टिकट पर अच्छा खासा असर पड़ा है. हवाई कंपनियों के बंद होने के साथ ही सेवा प्रदान कर रहे अन्य हवाई यात्रा कंपनियों के ऊपर लोड बढ़ने के कारण टिकट के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.
अभी नहीं चालू हो रहा है GoFirst
वित्तीय संकट से जूझ रही भारत की हवाई सेवा कंपनी GoFirst की विमान सेवाएं अब अगले 9 जून तक रद्द कर दी गई हैं. एयरलाइन कंपनी ने मंगलवार को सूचना दिया कि कंपनी के तरफ से निर्धारित उड़ान सेवाएं 9 जून तक स्थगित रहेंगी वही पहले से टिकट ले चुके लोगों को पूरा पैसा वापस किया जाएगा.
काफी महंगा हो चुका है इन रूट पर सफर.
दिल्ली पटना, पटना दिल्ली, पटना मुंबई, पटना बेंगलुरु, दिल्ली इंदौर समेत देशभर के कई रूटों पर किराए लगभग दोगुने दाम पर जा पहुंचे हैं.
हाल ही के मीडिया रिपोर्ट में यह कहा गया था कि GoFirst अपने उड़ान सेवाओं को जल्द ही शुरू करेगी लेकिन अब तक इसकी कोई सुगबुगाहट नहीं मिली है.