विदेश भेजने के नाम पर युवक के साथ ठगी
भारतीय कर्मचारियों को खाली देशों में भेजकर नौकरी के नाम पर ठगी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें बरेली के रहने वाले एक युवक के साथ ओमान में अच्छी नौकरी का वादा कर ठगी की गई है।
टूरिस्ट वीजा पर भेज दिया ओमान
पीड़ित की मां ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वह अपनी पति की मौत के बाद सिलाई कर जीवन यापन कर रही थी। आरोपी एजेंट में उसके बेटे को ओमान भेजने और नौकरी देने के नाम पर ₹70000 ले लिए। इसके अलावा ₹20000 नगद भी लिया गया। आरोपी ने कहा कि महिला के बेटे को ओमान के मस्कट में एक फाइव स्टार होटल में हाउसकीपिंग की नौकरी लगेगी।
जांच में अभी पता चला है कि पीड़ित को टूरिस्ट वीजा पर ओमान भेज दिया गया था। ओमान पहुंचने के बाद उसे हाउसकीपिंग की नौकरी नहीं दी गई बल्कि टॉयलेट साफ कराया गया। जब पीड़ित की मां ने इसकी शिकायत एजेंसी की तो एजेंट ने कहा कि कुछ दिनों बाद उसकी अच्छी नौकरी लगवा देगा। पीड़ित इसी उम्मीद में 6 महीने तक ओमान रुका रहा।
नहीं दी सैलरी और 24 घंटे में एक बार खाना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भी पता चला है कि पीड़ित को सैलरी नहीं दिया जा रहा था और उसे 24 घंटे में एक बार खाना दिया जा रहा था। जांच में पता चला है कि एजेंट फ्रॉड तरीके से लोगों को विदेश भेजने का काम करता था और उनसे पैसे ऐंठता था।