IRCTC की तरफ से धार्मिक स्थलों पर घूमने का मौका
IRCTC की तरफ से समय समय पर समय-समय पर देश-विदेश के लिए टूर पैकेज निकाला जाता है। एक बार फिर से इसी तरह का पैकेज लाया गया है जिसमें यात्रियों को धार्मिक स्थलों के दर्शन की सेवा का मौका मिलेगा। इससे आप महाकालेश्वर संग उत्तर प्रदेश देवभूमि यात्रा कर सकते हैं। आईआरसीटीसी की तरफ से उत्तर प्रदेश देवभूमि टूर पैकेज की घोषणा की गई है।
बताते चलें कि भारत गौरव ट्रेन की मदद से पुणे, लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोदरा, उज्जैन, आगरा, मथुरा और हरिद्वार आदि स्थानों पर दर्शन की जा सकेगी।
कब से शुरू होगी यात्रा?
यह यात्रा 22 जून से पुणे से शुरू होने वाली है और पैकेज 9 रातों और 10 दिन का होगा। यात्री लोनावाला, कर्जत, कल्याण, वसई रोड, सूरत और वडोदरा से भी बोर्डिंग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9321901804, 9321901808, 9321901799, 9321901802, 9321901805 ,9321901809, 9321901803,9321901810, 8287931658 पर संपर्क कर सकते हैं।
कितना लगेगा किराया?
स्लीपर कोच से यात्रा के लिए 16600 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्च आएगा। सेकेंड एसी की बुकिंग के लिए 29200 रुपए और थर्ड एसी की बुकिंग के लिए 35100 रुपये का भुगतान करना होगा।