TATA Twin CNG Tanks: टाटा कंपनी ने रिसेंटली इंडियन कार मार्केट में अपनी अल्टरोज गाड़ी का iCNG वर्जन लांच किया था. जिसकी कीमत 7.55 लाख से लेकर 10.55 लाख तक है और इसके साथ ही उस गाड़ी में आपको मल्टीपल Trims लेवल भी ऑफर किए गए हैं।
TATA Twin CNG Tanks सेटअप जल्द ऑफर किया जाएगा
जो उस गाड़ी का Top-spec वेरिएंट है, उसमें तो कंपनी ने Sunroof भी ऑफर किया है और इससे भी यूनीक फीचर यह है, कि जो CNG टैंक है, वह बूट फ्लोर के नीचे दिए हुए हैं, इस तरह का यूनिक CNG सेटअप जल्द ही टाटा कंपनी की TATA Tigor, TATA Punch और TATA Tiago में भी ऑफर किया जाएगा।
TATA ट्विन-सिलेंडर CNG टैंक टेक्नोलॉजी
TATA Tigor, TATA Punch और TATA Tiago में जो CNG वाला वर्जन होगा, उसमें आपको ट्विन-सिलेंडर CNG (Twin-Cylinder CNG) टैंक ऑफर किए जाएंगे और टाटा कंपनी ने इसके लिए पेटेंट फाइल भी किया है, यह टेक्नोलॉजी अप्लाई करने के बाद गाड़ियों की माइलेज भी बढ़ेगी।