Dividend payment declared by these 6 companies today. शेयर बाजार में आज कई ऐसे शेयर ट्रेड होंगे जिनके डिविडेंड की तारीख घोषित की जा चुकी है। आज के तारीख में शेयर रखने वाले शेयरधारकों को तय किए गए डिविडेंड फाइनल पेमेंट के तहत लाभांश दिया जाएगा।
1] ICICI Lombard
इस धारकों के लिए 12 जून 2023 का तिथि घोषित किया गया है और आज की तिथि में शेयर रखने वाले सारे शेयरधारकों को 5.5 रुपए का प्रतिशत डिविडेंड फाइनल पेमेंट किया जाएगा। आपको बताते चलें कि मौजूदा समय में इसकी कीमत 9 जून को बंद होने वक्त 1215.15₹ थी.
2] Cyient
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी में अपना फाइनल डिविडेंड पेमेंट के लिए 12 जून 2023 का रिकॉर्ड तारीख घोषित किया है. शेयरधारकों को ₹16 प्रति शेयर मुहैया कराए जाएंगे वही इस कंपनी के शेयर की कीमत 9 जून को बाजार बंद होने तक ₹1383 थी.
3] Indian Bank:
पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बैंक में शामिल इंडियन बैंक में भी आज 12 जून 2023 का तारीख Record Date सेट किया है. आज के तारीख में शेयर रखने वाले योग्य शेयरधारकों को 8.6 रुपए का डिविडेंड मुहैया कराया जाएगा. 9 जून को बाजार बंद होने समय तक इसके शेयर की कीमत ₹285 थी.
4] Reliance
भारत की दिग्गज कंपनी रिलायंस ने भी अपने शेयरधारकों के लिए लाभांश देने की घोषणा की है. योग्य शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड डेट 12 जून रखा गया है. कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 3.5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. अगर इसके शेयर की कीमत की बात करें तो 9 जून को बाजार बंद होने के समय तक रिलायंस के शेयर ₹2482 पर बंद हुए.
5] Tata Investment Corporation:
यह टाटा ग्रुप की 28 कंपनियों में से एक है जिसने ₹48 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. 12 जून इसकी रिकॉर्ड डेट रखी गई है. इस कंपनी का 9 जून को बाजार बंद होने के समय तक ₹2339 पर शेयर मूल्य था.
6] Apcotex Industries:
₹532 पर 9 जून को बंद हुए इस कंपनी के शेयर को भी 12 जून के तारीख में रखने वाले लोगों को योग्य शेयर फोल्डर के श्रेणी में लिया जाएगा और उन्हें 3.5 रुपए का फाइनल डिविडेंड पेमेंट किया जाएगा.