कभी ₹390 के मूल्य पर विराज चुके Suzlon Energy के शेयर आज दिन सोमवार 12 जून को भी शानदार प्रदर्शन के मूड में दिख रहे हैं. बाजार खुलने के साथ ही शेयर ने 7% का मुनाफा निवेशकों को दिया है.
महज 5 दिनों में दिया है 25% का रिटर्न.
पिछले पांच कारोबारी दिनों की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने 25% का रिटर्न अपने निवेशकों को मुहैया कराया है. पिछले 1 महीने की बात करें तो कंपनी ने अपने निवेशकों के शेयर में 77% का रिटर्न दिया है.
आज भी हुआ Suzlon Energy रॉकेट पर सवार.
आज बाजार खुलने के साथ ही सुजलॉन एनर्जी शेयर लगभग 7% के उछाल के साथ 15 रुपए पर जा पहुंचा है. निवेशकों को बाजार खुलने के साथ बढ़िया मुनाफा मिला है. विशेषज्ञ कहते हैं कि Bullish Movement है और शॉर्ट में कुछ समय और तेजी बरकरार रह सकती है.
लंबे समय में सुजलॉन में इन्वेस्ट करने से पहले क्या करें.
शेयर मार्केट रिस्क जोखिम के अधीन है. विशेषज्ञ कहते हैं कि कंपनी को लगातार अच्छे प्रोजेक्ट मिल रहे हैं लेकिन उसे पूरा करने के लिए कंपनी को बैलेंस शीट की जरूरत पड़ेगी. कंपनी ऑपरेटिंग कॉस्ट कम हुआ है जिसके वजह से मुनाफा बढ़ा है हालांकि Revenue में कमी आई है।
नवीनीकरण ऊर्जा स्रोतों के ऊपर काम करने वाली है कंपनी भविष्य के ऊर्जा जरूरतों की जरूरत वाली कंपनी है अतः अगर कंपनी लगातार प्रोजेक्ट में दोबारा जमने में सक्षम हो पाती है तो यह शेयर भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है लेकिन लंबे समय में इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल की जांच पड़ताल अच्छे से करनी जरूरी है और उसमें और जानकारी आने में कुछ और समय लग सकता है।