घरेलू कामगार को नियुक्ति के बारे में सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल
संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप घरेलू कामगार को नियुक्ति के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में घरेलू कामगारों को अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की जाती है।
प्रवासी अपने तनख्वाह के अनुसार बच्चों की देखभाल के लिए घरेलू कामगार की नियुक्ति कर सकते हैं। इसके अलावा घरेलू कामगार की नियुक्ति प्रवासी कितने बड़े अपार्टमेंट में रह रहा है इस पर भी निर्भर करता है।
नैनी के लिए एंट्री परमिट लेने के लिए कुछ जरूरी कागजात प्रस्तुत करने होंगे
नैनी की कलर फोटो, उसका पासपोर्ट, उसका टूरिस्ट वीजा, दूतावास से NOC
नियोक्ता का Salary certificate, एम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी, Ejari, Original UAE resident ID card की कॉपी, IBAN number.
General Directorate of Residency and Foreigners Affairs – Dubai, (GDRFA) से एंट्री परमिट मिलने के बाद नियोक्ता और कामगार Ministry of Human Resources & Emiratisation (MoHRE) से एम्प्लॉयमेंट कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं। इस दौरान कामगार को दी जाने वाली सुविधा के बारे में भी नियोक्ता को जानना चाहिए और उस हिसाब से काम करना चाहिए।