इमरजेंसी को देखते हुए विमान को शिरडी लैंड कराया गया
Shirdi airport पर IndiGo की एक फ्लाईट को रोक कर रखा गया क्योंकि एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई थी। एयरपोर्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमान ने इंदौर से उड़ान भरी थी और विजयवाड़ा जाने वाली थी लेकिन रास्ते में इमरजेंसी को देखते हुए विमान को शिरडी लैंड कराया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट के लैंड होने के बाद जब उड़ान का समय आया तब एक क्रू मेंबर की dehydration के कारण तबियत खराब हो गई।
तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया
महिला कुर्मी बल के तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। विमान में कुल 57 यात्री सवार थे जिनमें से 23 यात्रियों को पुणे एयरपोर्ट और Sambhajinagar airport की मदद से भेज दिया गया। बाकी यात्रियों को शिरडी में ही ठहरने की व्यवस्था कर दी गई। वाइस चेयरमैन दीपक कपूर ने भी इस बात की जानकारी दी है।
पहले भी विमानों में इस तरह की समस्याएं सामने आ चुकी है। किसी भी यात्री या क्रू मेंबर की तबीयत खराब होने पर उनका खास खयाल रखा जाता है और मेडिकल सेवा प्रदान करने की कोशिश की जाती है।