एक Covid 19 पीड़ित युवक ने किया नियमों का उल्लंघन
UAE में एक covid 19 पीड़ित युवक को covid 19 के खिलाफ दिए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसपर अपने साथ साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डालने का आरोप है।
Brigadier Dr Ahmad Saeed Al Naour, Director General of Central Operations at Sharjah police ने बताया है कि उसे वापस quarantine में डाल दिया गया है और उसके खिलाफ legal action भी लिया गया है।
लगाया गया Dh50,000 का जुर्माना
Emirate के Head of the Executive Committee of Emergency, Crisis and Disasters Management Brigadier Al Naour ने बताया कि उसपर covid 19 के खिलाफ दिए गए दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप है।
The UAE Attorney General’s Resolution No. 38 of 2020 के दिशानिर्देशों के अनुसार उसपर Dh50,000 जुर्माना लगाया गया है।
साथ ही Sharjah Police ने 1 से 15 सितम्बर के बीच लगभग 2437 लोगों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा। साथ ही 2,486 जुर्माने भी लगाए गए।GulfHindi.com