Dubai International (DXB) एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में होगी बढ़ोतरी
आने वाले सप्ताह में स्कूल ब्रेक और Eid Al Adha की लंबी छुट्टी के दौरान Dubai International (DXB) एयरपोर्ट पर यात्रियों की अधिक भीड़ होने वाली है। एयरपोर्ट ने कहा है कि 20 जून से लेकर 3 जुलाई तक दुबई एयरपोर्ट पर करीब 3.5 million यात्री आवागमन करने वाले हैं। ऐसी स्थिति में यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए खास ख्याल रखा जा रहा है और इससे संबंधित दिशानिर्देश भी दे दिए गए हैं।
यात्रा को आसान बनाने के लिए डाउनलोड करें Emirates app
यात्रियों को अपने स्मार्टफोन में Emirates app डाउनलोड कर लेना चाहिए। दुबई से डिपार्ट करते समय इस बात का ध्यान रखें कि इस ऐप में डिजिटल फॉर्मेट में बोर्डिंग पास उपलब्ध होगा। Emirates.com वेबसाइट पर भी ईमेल के जरिए भी बोर्डिंग पास उपलब्ध होगा। इसकी मदद से वह फ्लाइट बुक कर सकते हैं और फ्लाइट चेंज भी कर सकते हैं। खाना से लेकर हर तरह की डिटेल ले सकते हैं।
एयरपोर्ट की लाइन से बचने के लिए पहले ही जमा कर सकते हैं लगेज
एयरपोर्ट अधिकारियों ने यह सलाह दी है कि एयरपोर्ट पर लंबी लाइन से बचने के लिए यात्री यात्रा के एक रात पहले भी अपना सामान वहां छोड़ सकते हैं। दुबई से प्रस्थान करने वाले यात्री यात्रा की 24 घंटे पहले भी अपना सामान वहां छोड़ सकते हैं। यात्री दुबई और शारजाह में भी चेकिन कर सकते हैं।