दिल्ली में अगर अपने थैले में कैश लेकर या कोई भी महत्वपूर्ण मूल्यवान वस्तु लेकर बाहर निकल रहे हैं तो आपको ध्यान रखने की अब जरूरत है. दिल्ली में फिर से लुटेरा गैंग एक्टिव हो गया है और सबसे हैरानी की बात यह है कि इस लुटेरे गैंग में कई पुलिसकर्मी भी वीडियो के द्वारा शामिल होते नजर आ चुके हैं. पूरी बातें जानने के बाद आपको यह समझ में जरूर आ जाएगा कि अपने सम्मान की रक्षा स्वयं की जिम्मेदारी रह गई है.
पुरानी दिल्ली में बाइक सवारों के बैग से नकदी उड़ाने वाले गिरोह के सरगना को दिल्ली पुलिस की सलाखें सुधार नहीं पाईं। यही कारण है कि लाल किले के पास बाइक सवार के बैग से 40 लाख की नकदी चुराने के मामले में पकड़ा गया सरगना विकास फिर वारदात करने लगा।
उत्तरी जिला पुलिस ने आरोपित को सोमवार को बाइक सवार के बैग से दो लाख रुपये की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में इसके तीन साथी अभी फरार हैं। विकास पुरानी दिल्ली में अपना गिरोह चलाता है।
दिल्ली पुलिसकर्मी भी हैं मामले में शामिल
इस गिरोह द्वारा गत आठ से नौ माह में एक करोड़ से अधिक की नकदी बाइक सवारों के बैग से उड़ाई गई है। गत एक मार्च को लाल किला के सामने लाल बत्ती पर एक बाइक सवार के के दौरान विकास के मोबाइल में बैग से 40 लाख रुपये दिन दहाड़े निकाल लिए गए थे। इस मामले में पुलिस ने विकास समेत उसके कई साथियों को गिरफ्तार किया था। जांच कई पुलिसकर्मियों के साथ वीडियो मिले थे।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि विकास कई पुलिसकर्मियों से साठगांठ कर अपना गिरोह चला रहा है। विकास के मोबाइल की जांच करने पर पुलिसकर्मियों के साथ पार्टी करने के वीडियो और फोटो मिले। उसने पूछताछ में भी कई पुलिसकर्मियों से मिलीभगत की बात स्वीकार की। लेकिन 40 लाख की चोरी के मामले में जेल भेजे गए विकास को जेल भी सुधार नहीं पाई। इसके पीछे की वजह भी दिल्ली पुलिस ही मानी जा रही है, आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी विकास को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक मार्च को बाइक सवार के बैग से 40 लाख रुपये चोरी करने के मामले में सीसीटीवी कैमरों में विकास के होने के बावजूद कुछ पुलिसकर्मी विकास को बचाने में भी लगे हुए थे। फिलहाल उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी के देखरेख में गठित टीम आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है।