भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपने नए-नए आईडिया के वजह से हमेशा मीडिया में चर्चा में बने रहते हैं. सड़कों को सुरक्षित बनाने का कार्य हो या टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने का कार्य हो नितिन गडकरी सब में हमेशा दो कदम आगे रहना चाहते हैं.
अब नितिन गडकरी ने वाहनों में चल रहे एयर कंडीशन सिस्टम को लेकर एक ऐसा फैसला लिया है जिसको लेकर अब नया दिशानिर्देश जारी होने वाला है. नए दिशानिर्देश जैसे ही लागू होंगे देशभर में उन तमाम ड्राइवरों के लिए बड़ी खुशखबरी आ जाएगी जो अब तक केवल विदेशों में उपलब्ध थी.
ट्रकों के लिए जल्द अनिवार्य होगा एयर कंडीशन्ड केबिन
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि जल्द ही टकों के लिए एयर कंडीशन्ड केबिन अनिवार्य होगा। सोमवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, दुनिया में तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था में परिवहन क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है। इस क्षेत्र में ड्राइवर्स की भूमिका अहम है। उनके कार्य से जुड़ी समस्याओं के समाधान की आवश्यकता है।
इस एक बदलाव के वजह से ट्रक ड्राइवरों का जीवन एकदम आसान हो जाएगा वही दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी कम हो जाएंगे. अक्सर अलग-अलग मौसम की मार झेल रहे ड्राइवर वाहनों में इतने थक चुके रहते हैं कि कई बार इस कारण से वह दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.