दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
बुधवार को देहरादून जा रही IndiGo flight की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान के इंजन में टेक्निकल ग्लीच पाया गया था जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
Indigo flight के पायलट ने Air Traffic Controller (ATC) को इस बात की जानकारी दी और तुरंत विमान के लैंडिंग की अनुमति मांगी। इंडिगो ने इस बात की जानकारी दी कि विमान को दिल्ली में सुरक्षित लैंड करा लिया गया है और वहां जरूरी मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है।
एयरलाइन में अपने बयान में दी जानकारी
बताते चलें कि एयरलाइन ने अपने बयान में इस बात की जानकारी दी है कि देहरादून जा रही इंडिगो फ्लाइट वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण यह फैसला लिया गया।
इस तरह की भी खबरें आई थी जिनमें कहा गया था कि विमान में आग लगी थी जिसे एयरलाइन ने खारिज कर दिया है। Airline ने कहा है कि फ्लाइट में आग नहीं लगी थी।