Hyundai Verna: हुंडई कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी वरना सेडान गाड़ी का सिक्स्थ वर्जन मार्च 2023 में लॉन्च किया था और इस गाड़ी में हुंडई कंपनी की तरफ से 4 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं, हुंडई कंपनी की इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 10.96 लाख से शुरू होती है।और टॉप वेरिएंट की कीमत 17.38 लाख से शुरू होती है।
Hyundai Verna पर 28 से लेकर 30 हफ्तों तक का वेटिंग पीरियड
अब ऐसी रिपोर्ट सामने निकलकर आ रही है कि हुंडई कंपनी की इस गाड़ी पर 28 से लेकर 30 हफ्तों तक का वेटिंग पीरियड है भारत में और यह है वेटिंग पीरियड आपके रीज़न, डीलर, वेरिएंट और कलर ऑप्शन पर भी डिपेंड करेगा, तो आप अपने नियरेस्ट डीलरशिप से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इस वेटिंग पीरियड के बारे में और जानने के लिए।
माइलेज 20 के kmpl तक की है
हुंडई कंपनी की तरफ से इसे सेडान गाडी में 1482cc से लेकर 1497cc का इंजन ऑफर किया जाता है, 113 से लेकर 157 bhp की पावर मिलती है और यह गाड़ी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती हैं। इस गाडी की माइलेज 20 के kmpl तक की है और यह गाड़ी पेट्रोल फ्यूल टाइप में ऑफर की जाती है, इस गाड़ी का बूट स्पेस 528 लीटर का है।