एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर तीन माह में दूसरी बार मेट्रो की गति बढ़ाई गई है। इस वजह से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर बृहस्पतिवार से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की जगह 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से मेट्रो रफ्तार भरने लगी है। डीएमआरसी का कहना है कि देश में पहली बार इतनी तेज गति से मेट्रो का परिचालन हुआ है।
14 मिनट में दिल्ली एयरपोर्ट से दिल्ली मेट्रो स्टेशन पहुँच सकेंगे
मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) से स्वीकृति मिलने के बाद यह गति बढ़ाई गई है। इससे नई दिल्ली से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) एयरपोर्ट 16 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। कुछ महीनों में इस कारिडोर पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो चलेगी। तब 14 से 15 मिनट में नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से आइजीआइ एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा।
लगभग 23 किलोमीटर लंबी इस एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पहले अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो का परिचालन होता था, लेकिन इस कारिडोर का निर्माण हाई स्पीड मेट्रो परिचालन के लिए हुआ था। इसके मद्देनजर डीएमआरसी ने पिछले वर्ष इस कारिडोर पर मेट्रो की गति बढ़ाने की पहल की।
इसके तहत मेट्रो ट्रैक व ट्रेनों के कुछ उपकरण बदले गए। इस दौरान मेट्रो ट्रैक के 2.6 लाख टेंशन क्लैंप को हटाकर हाई फ्रीक्वेंसी वाले टेंशन क्लैंप लगाए गए, ताकि हाई स्पीड मेट्रो का परिचालन संभव हो सके। इसके बाद इस वर्ष 22 मार्च को इस कारिडोर पर मेट्रो की गति बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटे की गई।
अब फिर इस कारिडोर पर मेट्रो की गति बढ़ाई गई हैएयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मौजूदा समय में नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21 के बीच नई दिल्ली, शिवाजी स्टेडियमधौला कुआं, ऐरोसिटी, एयरपोर्ट टर्मिनल 3 व द्वारका सेक्टर 21 जैसे छह स्टेशन है। अभी इस कारिडोर पर प्रतिदिन लगभग 65 हजार यात्री सफर करते हैं। मेट्रो की गति बढ़ने के बाद अब नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।
अब 120 के रफ़्तार से दौड़ेगी मेट्रो
डीएमआरसी का कहना है कि परिचालन के दौरान मेट्रो ट्रैक और ट्रेनों के उपकरणों की तकनीकी रूप से निगरानी की जाएगी। यदि सब कुछ ठीक रहा और सीएमआरएस से स्वीकृति मिलने पर इस कारिडोर पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो चलेगी। तब नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन 19 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।
द्वारका सेक्टर-25 में निर्माणाधीन इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के मद्देनजर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तार द्वारका सेक्टर 21 से सेक्टर-25 तक किया गया है। इसलिए द्वारका सेक्टर-25 में इस कारिडोर का नया स्टेशन बनाया गया है। द्वारका सेक्टर-21 से सेक्टर 25 के बीच मेट्रो का ट्रायल भी हो चुका है। आइआइसीसी का निर्माण पूरा होने पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर-25 तक मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी।