भारतीयों के लिए अमेरिका में रहना व काम करना और आसान होने जा रहा है। बाइडन प्रशासन कुशल कामगारों को अमेरिका में आने और उनके वहां बने रहने में मदद करने के लिए एच-1बी वीजा के नियमों में बदलाव कर रहा है। भारतीय पेशेवरों को अब अपने कार्य वीजा यानी एच-1बी वीजा के नवीनीकरण के लिए स्वदेश यात्रा नहीं करनी पड़ेगी।
USA में रहकर करा सकेंगे Renew
अमेरिका में रहकर ही वे वीजा का नवीनीकरण करा सकेंगे। इस निर्णय से अमेरिका के इंजीनियरिंग व दूसरे उच्च प्रौद्योगिकी में काम करने वाले भारतीयों को सहूलियत होगी। अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा भारतीयों के लिए अमेरिका में रहना व काम करना होगा।
गुरुवार को यहां व्हाइट हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक से पहले यह पहल की गई है।एच-1बी वीजा एक अप्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विशेषज्ञता वाले पेशों में विदेशी श्रमिकों को नियुक्त करने की अनुमति प्रदान करता है। एच-1बी वीजाधारक अपने बच्चों और पति/ पत्नी के साथ अमेरिका में रह सकता है। यह वीजा एक बार में तीन साल के लिए जारी किया जाता है। हालांकि, इसे छह साल तक बढ़ाया जा सकता है.