विदेश टूर पैकेज के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी
विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों को सावधानी से काम लेना चाहिए। दरअसल विदेश टूर पैकेज के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। थाईलैंड जाने के इच्छुक यात्रियों के साथ ठगी की घटना सामने आई है।
एक टूर और ट्रैवल कम्पनी के निदेशक ने ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें बताया है कि 4 लाख 74 हज़ार और 108 रुपए की ठगी की गई है।
12 लोगों के लिए थाइलैंड टिकट और रहने की व्यवस्था के नाम पर लूट
पीड़ित ने बताया कि उसने कंपनी निदेशक के अकाउंट में धीरे धीरे करके सारे पैसे ट्रांसफर कर दिए थे। पूरे 12 यात्रियों के आवागमन में लगने वाले खर्च की रकम को आरोपी ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया था।
पीड़ित ने जब रकम के बदले वाउचर की मांग की तो वह बहाना बनाता रहा। बाद में पीड़ित को इस बात की जानकारी मिली कि आरोपी ने टिकट कैंसिल करा के सारे पैसे हड़प लिए हैं। जिसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई है। इसलिए टिकट बुक करने से पहले सावधानी बरतें।