पब्लिक पार्किंग किया गया निशुल्क
संयुक्त अरब अमीरात में जल्द ही Eid Al Adha का त्योहार मनाया जाने वाला है। प्राईवेट समेत पब्लिक कर्मचारियों के लिए इस दौरान लंबी छुट्टी मिलने वाली है। Roads and Transport Authority (RTA) ने भी इस मौके पर दुबई में 4 दिन के लिए पब्लिक पार्किंग को निशुल्क कर दिया है।
कब से कब तक निशुल्क पार्किंग की मिलेगी सुविधा?
फ्री पार्किंग की सेवा ग्राहकों के लिए Arafah के दिन यानी कि 27 जून से लेकर Eid Al Adha तक यानी कि 28 जून से लेकर 30 जून तक निशुल्क पार्किंग सेवा का लाभ मिलेगा। शनिवार 1 जुलाई से फिर से शुल्क लागू हो जाएगा।
जिन कर्मचारियों का शनिवार और रविवार को छुट्टी है उनके लिए Eid Al Adha के मौके पर 6 दिन की लंबी छुट्टी मिलेगी।
इन पार्किंग जोन पर लागू नहीं होगा यह नियम
वाहन चालकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि multi-level terminals पर यह निशुल्क सेवा की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। लेकिन paid जोन में पार्किंग सेवा उपलब्ध नहीं होगी।