TATA Punch EV: टाटा कंपनी की अपकमिंग गाड़ी टाटा Punch EV टेस्टिंग के दौरान इंडियन रोड पर स्पॉट की गई है।cस्पॉट हुई इमेज इससे पता चल रहा है कि इस गाड़ी में नए एलॉय व्हील और नया इंटीरियर ऑफर किया जा सकता है? टाटा कंपनी की तरफ से और साथ ही में इस गाड़ी को 360 डिग्री कैमरे वाला फीचर भी मिलेगा।
TATA Punch EV में नया इंटीरियर मिल सकता है?
इस गाड़ी की स्पाई इमेज से पता लग रहा है कि TATA पंच EV में नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होगा। स्टीयरिंग व्हील के लिए नए डिज़ाइन की शुरुआत पिछले साल Curvv एसयूवी कॉन्सेप्ट के साथ हुई थी और फ्यूचर में टाटा की सभी कारों में इसका इस्तेमाल होने की संभावना है
सभी टायरों में डिस्क ब्रेक ऑफर की जाएगी?
ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि, TATA कंपनी की इस अपकमिंग Punch इलेक्ट्रिक गाड़ी के सभी टायरों में डिस्क ब्रेक भी ऑफर की जाएगी? और यह इलेक्ट्रिक गाड़ी इंडियन कार मार्केट में सिट्रोएन ec3 और MG कॉमेट को कड़ी टक्कर देगी, यह गाड़ी फेस्टिवल सीज़न में टाटा कंपनी की तरफ से लॉन्च की जा सकती है? और इस गाड़ी की कीमत 7 लाख से 12 लाख के बीच हो सकती है।।