रेजिडेंट्स के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई
बहरीन में रेजिडेंट्स के लिए एक नई योजना शुरू की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्पेशल रेजिडेंस परमिट की घोषणा की गई है। इसकी मदद से वहां रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है। Prince Salman bin Hamad Al Khalifa, ने इससे संबंधित अहम फैसला लिया है।
रेडिसेंट्स को मिलेगा platinum residence permit
बताते चलें कि Prince Salman bin Hamad Al Khalifa ने इस बात की जानकारी दी है कि रेजिडेंट्स को platinum residence permit दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा। अगर कोई इन नियम और शर्तों को पूरा नहीं करता है तो उसे इस सेवा का लाभ नहीं मिलेगा।
किन शर्तों को करना होगा पूरा?
रेजिडेंट्स को बहरीन में रहते हुए करीब 15 साल हो गया हो।
उसपर किसी यात्रा का मुकदमा न हो।
समाज में उसका व्यवहार सही होना चाहिए।
आवेदक की पिछले 5 सालों से बेसिक सैलरी BHD 4,000 होनी चाहिए।