लेबर लॉ में बनाया गया है गर्मी से बचाने का नियम
खाड़ी देशों में गर्मी के दिनों में कामगारों को काम करने में काफी परेशानी होती है क्योंकि वहां तेज धूप में काम करना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में खुले मैदान में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए लेबर लॉ में नियम बनाया गया है।
संयुक्त अरब अमीरात और कतर जैसे खाड़ी देशों में भीषण गर्मी के दौरान दोपहर में खुले में काम करने पर पाबंदी लगा दी गई है। अब Bahrain में भी outdoor work पर पाबंदी लगा दी गई है।
कब से कब तक लागू होगा वर्क बैन?
यह वर्क बैन जुलाई और अगस्त में लागू होगा। श्रम मंत्रालय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि डायरेक्ट सनलाइट के अंदर कामगारों को काम नहीं करना है। सूरज के सीधी धूप के अंदर काम करने से कामगारों की तबीयत खराब हो जाती है और ऐसे मामलों में कर्मचारियों की मृत्यु की खबर सामने आती है।
इसी कारण से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी के दौरान दोपहर में कामगारों को छुट्टी देना कितना आवश्यक है। सभी कर्मचारियों समेत नियोक्ताओं को इस नियम के पालन की अपील की गई है।