अब यात्रियों को नहीं लगना होगा लंबे लाइन में
Airport पर अपना सामान जमा करने के लिए यात्रियों को लंबे लाइन में खड़ा रहना पड़ता है जिसके कारण उन्हें परेशानी होती है। दिल्ली इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब सामान जमा करने के लिए लंबी लाइन नहीं लगना होगा। एयरपोर्ट की तरफ से नया नियम लागू किया गया है जिसकी मदद से चेक इन प्रक्रिया आसान हो जाएगी। हैदराबाद एयरपोर्ट पर भी यह सेवा शुरू की गई है।
अभी फिलहाल इंडिगो के यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे और बाकी एयरलाइन के लिए इसे आगे विस्तार किया जायेगा
दरअसल, एयरपोर्ट पर सेल्फ बैगेज ड्रॉप की सेवा शुरू की गई है। टर्मिनल-3 पर शुरू की गई इस सेवा से वेटिंग टाइम भी घट कर 15 से 20 मिनट ही रह जायेगा। सेल्फ बैगेज ड्रॉप (SBD) सुविधा के इस्तेमाल के लिए यात्रियों को सबसे पहले सेल्फ चेक-इन कियोस्क पर जाना होगा और वहां से बोर्डिंग पास और बैगेज टैग लेना होगा।
इसके बाद बोर्डिंग पास स्कैन कर इस बात की पुष्टि करनी होगी कि उसने पास किसी तरह की प्रतिबंधित/खतरनाक सामग्री नहीं है। अब अपना सामान कन्वेयर बेल्ट पर रखें और फिर सामान विमान में भेज दिया जाएगा। इस सेवा को शुरू करने का मुख्य मकसद आवागमन प्रक्रिया आसान करनी है।