DCB Bank ने फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में किया बदलाव
DCB Bank ने अपने सेविंग अकाउंट और फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। नई ब्याज दरें 2 करोड़ से कम की रकम पर लागू होंगी। बैंक सामान्य ग्राहकों को सबसे अधिक 8 फ़ीसदी का ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 8.50 फ़ीसदी के ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
इतना मिल रहा है ब्याज दर
बैंक के द्वारा 7 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाले जमा पर 3.75% की ब्याज दर और 46 दिनों से 90 दिनों के बीच की अवधि पर 4.00% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वहीं 91 दिनों से लेकर 6 महीने से कम समय में परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दरें 4.75% और 6 महीने से 12 महीने से कम समय में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
सीनियर सिटीजन को मिल रहा है ब्याज दर
DCB Bank अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 120 महीने के टेन्योर पर 4.25% से लेकर 8.50% ब्याज दर का लाभ दे रहे हैं। इसके अलावा बैंक सेविंग अकाउंट में 1 लाख तक की जमा पर 2.00% ब्याज दर का लाभ मिलेगा। वहीं 1 से लेकर 2 लाख के बीच में सेविंग अकाउंट पर 3.75% ब्याज दर, इसके अलावा 6.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।