दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मौसम विभाग के तरफ से 4 और 5 जुलाई के लिए yellow अलर्ट जारी किए गए हैं. मौसम विभाग ने यह अंदेशा जताया है कि 4 और 5 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है और साथ ही साथ हवाएं तेज चल सकते हैं. अगर आप दिल्ली के लिए यात्रा हवाई जहाज से कर रहे हैं तो इन दोनों तारीखों में आपके यात्रा में व्यवधान हो सकता है.
फ्लाइट सफर करने वाले रखे थोड़ा ध्यान.
दिल्ली में अक्सर यह देखा जाता है कि अधिक खराब मौसम ने वायु यातायात सेवाएं ज्यादा प्रभावित होती हैं और उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट की बजाए अगल-बगल के शहरों में लैंड कराना पड़ता है.
ऐसी स्थिति में अगर आप भी यात्रा कर रहे हैं तो यात्रा टिकट के साथ-साथ फ्लाइट डिले है या डायवर्जन जयसिंह इंश्योरेंस सेवाओं को अपने टिकट के साथ जरूर रखें ताकि किसी कारणवश आपके फ्लाइट को डाइवर्ट किया जाता है या आपके यात्रा में विलंब होती हैं तो आपका कीमती समय इंश्योरेंस के माध्यम से थोड़ा रिकवर हो सकेगा.
मौसम विभाग ने बताया है कि होने वाले भारी बारिश के कारण मौजूदा तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा क्योंकि अभी दिल्ली का तापमान हर तरीके से अनुकूल और नीचे आ चुका है.
भारी बारिश के दौरान सड़क यातायात के यात्री भी यात्रा करते समय अपने वाहनों का ध्यान रखें और सावधानीपूर्वक सड़कों पर गाड़ी चलाएं. अक्सर बारिश के समय गड्ढों में गाड़ियों के पास में और कई जगह गहराई के सटीक अनुमान ना होने की वजह से दुर्घटनाएं हुई हैं.