Skill India Passport: भारत के बहुसंख्यक लोग कामगारों के तौर पर दूसरे देशों में जाते हैं और काम करते हैं. भारत में अब ऐसे विदेश जाने वाले प्रवासियों के हितों की सुरक्षा के लिए नया पासपोर्ट जारी कर दिया है. इस पासपोर्ट का विशेष मकसद भारतीय लोगों को विदेशों में काम दिलाना है. जितने विदेशी भारत में काम करेंगे भारत में विदेशी मुद्रा है इतनी ज्यादा आएंगी और राष्ट्र का निर्माण होगा.
हालांकि विदेशों में जाकर कामगारों की जिंदगी है कई बार तबाह हो जाती हैं और उन्हें तय मानक से कम वेतन का सामना करना पड़ता है. इन सब समस्याओं को केंद्र में रखते हुए नए स्किल इंडिया पासपोर्ट को स्वरूप में लाया गया है.
भारतीय कामगारों की जबरदस्त है यह डिमांड.
यूरोप में जर्मनी अभी मानव श्रम के संकट से जूझ रहा है. जर्मनी की नजर भारतीय युवा मानव श्रम पर हैं लेकिन कुशल श्रमिक न मिल पाने के कारण अभी बातें बहुत ज्यादा आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं. भारत ने इस समस्या को हल करने के लिए स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोलने का प्लान बनाया है जहां पर लोगों को स्किल इंडिया पासपोर्ट मुहैया कराया जाएगा.
नए पासपोर्ट से मिलेगा काम.
नए स्किल इंडिया पासपोर्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पासपोर्ट के साथ-साथ आपके प्रोफेशन या कुशलता को भी प्रदर्शित करेगा. इस नए पासपोर्ट के माध्यम से लोगों को विदेशों में नौकरियों के लिए आवेदन करना आसान होगा वही सीधे तौर पर विदेश पहुंच चुके लोग भी अपने पासपोर्ट के माध्यम से वहां के स्थानीय नौकरियों में भाग ले सकेंगे.
यह पासपोर्ट सुविधा केंद्र सर्वाधिक उत्तर प्रदेश में 5 होंगे वही तेलंगाना में 3 और कर्नाटक तथा उत्तराखंड के साथ राजस्थान एवं गुजरात में दो-दो होंगे. तीन जगह पर लोग अपने स्किल सर्टिफिकेट जमा करके अपने पासपोर्ट पर अंकित करवा सकेंगे और नया पासपोर्ट हासिल कर सकेंगे.