साईबर फ्रॉड से रहें सावधान
नौकरी की मारामारी में अगर सामने से जॉब ऑफर आ जाए तो भावनाओं का बेकाबू होना लाजमी है। ऐसी स्थिति में लोग अपनी खुशी पर काबू नहीं रख पाते हैं और स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं। भारत में बढ़ते साइबर फ्रॉड के कारण कई लोगों ने अपने लाखों रुपए गवां दिए हैं।
आरोपी पीढ़ियों को जॉब ऑफर देकर उनसे लाखों की रकम ऐंठते हैं। पिछले कुछ सालों में इस तरह के स्कैम में बढ़ोतरी हुई है। कुछ ऐसा ही केरल की एक महिला के साथ हुआ है।
महिला से Rs 7.74 lakh रुपए की ठगी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केरल रहने वाली एक महिला के साथ Rs 7.74 lakh की ठगी की घटना सामने आई है। Kunnukara में रहने वाली महिला को नकली जॉब ऑफर मिला था। आरोपी ने उससे वादा किया कि वह उसे वर्क फ्रॉम होम का काम देगा।
11 जून को पीड़ित महिला को Mandira Sharma नामक एक महिला का मैसेज आया था। महिला को Ixigo live service company में काम का वादा किया गया। महिला से कहा गया कि अगर वह कंपनी में निवेश करती है तो उसका रकम डबल हो जाएगा। इसी तरह महिला ने Rs 7.91 lakh भेज दिया। लेकिन बाद में वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया और तब महिला को समझ आया कि उसके साथ ठगी की गई है।