CISF अधिकारियों के द्वारा किया गया गिरफ्तार
मंगलवार को दुबई जा रहे भारतीय यात्री को Central Industrial Security Force (CISF) अधिकारियों के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी को मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है और उसके पास विदेशी कैश बरामद किया गया है।
सीनियर अधिकारी ने बताया है कि आरोपी के पास 3 करोड़ से अधिक विदेशी रकम बरामद की गई है। आरोपी के पास दिरहम बरामद किया गया है। आरोपी Emirates flight से दुबई जाने वाला था।
रात में 3:00 बजे पकड़ाया आरोपी
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport के terminal 2 पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ शुरू की गई और उसका बैग X-ray scanner में चेक किया गया। आरोपी इस बात का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया कि उसके पास इतनी सारी रकम आखिर कहां से आई।
आरोपी के बैग से बरामद किया गया विदेशी कैश
आरोपी के बैग से 14,22,500 Dirhams यानी कि 3 करोड़ की रकम को बरामद किया गया है।