पूरे गांव को बनाया लखपति
क्या आपने कभी सोचा है कि किसी गांव के लोगों को लाखों रुपए बिना कोई काम किए ही मिल जाए। द कोरियन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक एक अरबपति बिजनेसमैन ने अपने पुश्तैनी गांव के लोगों को ऐसा ईनाम दिया है जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी। लोग अभी भी यही सोच रहे हैं कि क्या कोई अरबपति लाखों रुपए दान दे सकता है।
सभी परिवारों को 58-58 लाख रुपये मिलें
बताते चलें कि प्रॉपर्टी डेवलपर Booyoung Group के संस्थापक ली जोंग क्यून ने Suncheon सिटी के एक छोटे से गांव Unpyeong-Ri में रहने वाले लोगों को 58-58 लाख रुपये दान में दे दिया है। जोंग ने कुल मिलाकर 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा दान में दे दिया है।
उनका कहना था कि गरीबी के दौरान गांव के कुछ लोगों ने उनकी काफी मदद की थी अब जब अमीर हो गए हैं तो वह भी गांव के लोगों की मदद करना चाहते हैं। उन्होंने काफी गरीबी झेली है लेकिन उस समय गांव के लोगों ने उनकी खूब मदद की है। साउथ कोरिया के टॉप के अमीरों में शुमार Booyoung Group के संस्थापक ली जोंग क्यून अपने पुश्तैनी गांव को चकाचक बना रहे हैं। इस काम के लिए लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।