नए वीजा सिस्टम के तहत यात्रियों के लिए आवागमन प्रक्रिया बनाई जाएगी आसान
संयुक्त अरब अमीरात में नए वीजा सिस्टम के तहत यात्रियों के लिए आवागमन प्रक्रिया आसान बनाने की कोशिश की जा रही है। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Ports Security के द्वारा परिवार और दोस्तों को स्पॉन्सर करने के लिए visit visas की घोषणा की गई है।
कितने दिन की होगी इस वीजा की वैधता?
बताते चलें कि इस वीजा की वैधता 30, 60 या 90 दिन की होगी। इस वीजा की वैधता को एक बार 30 दिन के लिए बढ़ाई जा सकती है। वीजा की वैधता को आसानी से smart application “UAEICP” के द्वारा बढ़ाई जा सकती है। वीजा एक्सटेंशन के लिए Dh750 शुल्क लगेगा। इसके लिए आवेदक को देश में मौजूद रहना अनिवार्य है और आवेदक का पासपोर्ट कम से कम 6 महीने के लिए वैध होना चाहिए।
कितना लगेगा शुल्क?
• Dh500 – issuance fees,
• Dh100 – application fees
• Dh100 – smart services fees
• Dh50 – for insurance और IA fees
आवेदक को यह सारे शुल्क चुकाने होंगे। आवेदक के पास original entry permit, एक कलर पर्सनल फोटो होना चाहिए।
अगर आवेदन रद्द हो जाता है तो issuance fees और financial guarantees शुल्क वापस कर दिया जाता है।