अवैध तरीके से रहने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही
KUWAIT में अवैध तरीके से रहने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है जो अवैध तरीके से रह रहे हैं। यह जांच General Administration of Residence Affairs Investigations, ने Joint Tripartite Committee Department के साथ मिलकर की है।
कई डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मिलकर आरोपियों को पकड़ा
इस जांच अभियान में General Administration of Residence Affairs Investigations, ने Joint Tripartite Committee Department के साथ Public Authority for Manpower, Kuwait Municipality, the Ministry of Electricity and Water, और Environment Public Authority के अधिकारी भी शामिल थे जिन्होंने आरोपियों को पकड़ा है।
64 प्रवासियों को किया गया गिरफ्तार
बताते चलें कि इस जांच अभियान के द्वारा सुरक्षा अधिकारियों ने 64 प्रवासियों को गिरफ्तार किया है जो कि अलग-अलग नागरिकता के हैं। यह जांच अभियान Jleeb इलाके के अलग अलग गैरेज और वर्कशॉप में किया गया है।