कामगारों के लिए शुरू किया जा रहा है एक प्रोजेक्ट
संयुक्त अरब अमीरात में डिलीवरी का काम करने वाले कर्मचारी कड़ी धूप में काम करने के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मंगलवार को अबू धाबी के Department of Municipalities and Transport (DMT) के द्वारा “Delivery Riders Hub”
नामक एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है।
डिलीवरी वर्क राइडर्स के लिए सहूलियत
बताते चलें कि इस प्रोजेक्ट के द्वारा डिलीवरी बाइक राइडर्स को सहूलियत दी जा रही है। इसकी मदद से delivery bike riders के लिए ऐसे स्थान बनाए जायेंगे जहां छांव हो। एसी से लैस बैठने का स्थान बनाया जायेगा। साथ ही पीने ने पानी की सुविधा प्रदान की जाएगी।
यह सारी सुविधाएं मिलने के बाद डिलीवरी बाइक राइडर्स आसानी से आवागमन कर पाएंगे और उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कई डिलीवरी राइडर से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है कि उन्हें यह सारी सुविधाएं प्रदान करना अनिवार्य है।
सरकारी कर्मचारी, private sector और non profit organisations के साथ मिलकर अधिकारियों के द्वारा डिलीवरी जाए तो उसको सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।