अवैध तरीके से सोना तस्करी की कोशिश करने वाले हुए गिरफ्तार
खाड़ी देशों से भारत में सोने की तस्करी की घटनाएं आम हैं। आए दिन ऐसे आरोपियों की गिरफ्तारी होती रहती है जो अवैध तरीके से सोना तस्करी की कोशिश करते हैं। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है। खाड़ी देश से सोने की तस्करी की कोशिश कर रहे भारतीय आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
1590 gms Gold बरामद किया गया
सोने की तस्करी की कोशिश कर रहे भारतीय आरोपियों के पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। इस मामले में 2 भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास लाखों का सोना बरामद किया गया है।
On the basis of profiling, AirCustoms@IGIA have seized 1590 gms Gold valued at Rs 81 Lakhs from 2 Indian nationals arrived from Bahrain, concealed by them inside their rectum in paste form. Both pax have been arrested. pic.twitter.com/QzPVRycQ3C
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) July 12, 2023
दो भारतीय नागरिकों को किया गया गिरफ्तार
Bahrain से आए दो भारतीय नागरिकों को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने 1590 gms Gold के साथ पकड़ा है जिसकी कीमत 81 लाख रुपए है। आरोपी ने सोन अपने रेक्टम में छुपाया था नई तकनीक की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।