IRCTC की तरफ से देश विदेश घूमने का मौका
IRCTC की तरफ से यात्रियों को देश विदेश घूमने का मौका मिल रहा है। धरती के स्वर्ग कश्मीर में आसानी से घूम सकते हैं। आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। समय-समय पर कई तरह के टूर पैकेज की घोषणा की जाती है एक बार फिर से कश्मीर के लिए टूर पैकेज की घोषणा की गई है। कश्मीर के खूबसूरत पहाड़ों पर आसानी से घूम सकते हैं।
दरअसल, BAHAR-E-KASHMIR (EHA028P) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है जिसकी मदद से आसानी से कश्मीर में घूम सकते हैं। इस दौरान कश्मीर के खूबसूरत स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा।
कितने दिन का होगा सैर?
बताते चलें कि यह यात्रा 6 रातों और 7 दिनों की होगी। इस दौरान यात्रियों को गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत 25 जुलाई, 2023 को कोलकाता से की जाएगी।
इस दौरान यात्रियों के खाने-पीने की सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी। इस दौरान आपको खाने पीने की चिंता नहीं करनी होगी। खाने-पीने के अलावा ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। यात्रियों को फ्लाइट से घुमाया जाएगा। कश्मीर में बस से घुमाया जायेगा।
कितना लगेगा किराया?
अकेले यात्रा करने वाले व्यक्ति को प्रति व्यक्ति 63,800 रुपये का भुगतान करना होगा। दो लोगों को व्यक्ति किराया 53,900 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा अगर तीन लोग यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें 52,100 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से भुगतान करना होगा।