Punch vs Exter: रिसेंटली इंडियन कार मार्केट में हुंडई कंपनी ने अपनी एक Exter सबकॉम्पैक्ट SUV गाड़ी को लॉन्च यहाँ गाड़ी इंडियन कार मार्केट में टाटा कंपनी की Punch कड़ी टक्कर देती है और इस आर्टिकल में इन दोनों गाड़ी का कंपैरिजन किया गया है डिटेल में फीचर्स के साथ।
Punch vs Exter का स्पेसिफिकेशन और फीचर्स कंपैरिजन
हुंडई एक्सटर की कीमत 5.99 लाख से शुरू होती है और टाटा पंच की कीमत भी 5.99 लाख से शुरू होती है। दोनों ही गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है और दोनों ही गाड़ियों में फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और फाइव स्पीड AMT ट्रांसमिशन दिया गया है। हुंडई एक्सटर में CNG ऑफर किया जाता है, टाटा पंच में CNG ऑफर नहीं किया जाता।
हुंडई एक्सटर में सनरूफ दिया गया
हुंडई एक्सटर की बूट स्पेस 351 लीटर की है और टाटा पंच की बूट स्पेस 366 लीटर की है और टाटा पंच टाटा पंच में सनरूफ नहीं दिया गया, हुंडई एक्सटर सनरूफ दिया गया है, दोनों ही गाड़ियों में क्रूज कंट्रोल दिया गया है और एक्सटर में 8-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और टाटा पंच में 7-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
टाटा पंच में रेन सेंसिंग वाइपर फीचर
हुंडई कंपनी की एक्सटर में वायरलेस फ़ोन चार्जर वाला फीचर दिया गया है। टाटा पंच मैं नहीं दिया गया, टाटा पंच में रेन सेंसिंग वाइपर वाला फीचर दिया गया है जो हुंडई एक्सटर में नहीं दिया गया। एक्सटर में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं और पंच में 2 एयरबैग दिए गए हैं, पंच में रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है और एक्सटर में भी दिया गया है।