Seltos Facelift: रिसेंटली किआ कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी सेल्टॉस गाड़ी का फेसलिफ्ट वर्जन रिवील किया है। कंपनी की तरफ से जल्द ही इस गाड़ी का प्राइस रिवील किया जाएगा। इस गाड़ी की बुकिंग 14 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी, जिसका बुकिंग अमाउंट ₹25,000 है।
Seltos Facelift को पहले दिन 13,000 से ज्यादा बुकिंग मिली
रीसेंट रिपोर्ट से पता चला है कि इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन को पहले दिन 13,000 से ज्यादा बुकिंग मिली है।और यह गाड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है क्योंकि इस गाड़ी के फ्रंट और रियर साइड में नया डिजाइन ऑफर किया गया है, इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी नए फीचर्स ऐड किए गए हैं।
फाइव सीटर स्टिंग कैपेसिटी
कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में 1482cc से लेकर 1497cc का इंजन दिया गया है। 113bhp से लेकर 157bhp तक की पावर दी गई। यह गाड़ी फाइव सीटर स्टिंग कैपेसिटी के साथ आती है। इस गाड़ी में टू-व्हील ड्राइव (2WD) ड्राइव टाइप दिया गया है और यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल फ्यूल टाइप में ऑफर की जाती है।
सभी नोटेबल सेफ्टी फीचर्स
इसी गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS 2.0) जैसे नोटेबल सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और होंडा एलीवेट को कड़ी टक्कर देगी।