भारी मात्रा में सोने के साथ किया गया गिरफ्तार
एयर इंडिया कस्टमर अधिकारी उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को भारी मात्रा में सोने के साथ गिरफ्तार किया है। विदेश से भारत में कई बार सोने की तस्करी की कोशिश की जाती है। एयरपोर्ट पर मौजूद नई तकनीक से लैस कस्टम अधिकारियों के द्वारा आरोपियों को पकड़ लिया जाता है।
Uzbek नागरिक को किया गया गिरफ्तार
Media report के अनुसार Tashkent से आए एक Uzbek नागरिक को किया गया गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। उसके पास 2510 gms सोना बरामद किया गया है।
बरामद किया गया सोना करोड़ों का है
बताते चलें कि बरामद किया गया सोना करोड़ों रुपए का है। बरामद किया गया सोने का वजन 2510 gms है। उसकी कीमत 1.16 Cr है। आरोपियों के पास सोना बरामद कर लिया गया है और इस मामले की जांच जारी है।
On the basis of profiling, AirCustoms@IGIA has arrested an Uzbek national arrived from Tashkent after 2510 gms of gold in the form of chains valued at 1.16 Cr was seized from him. Further investigations are ongoing. pic.twitter.com/4mVVtPjTNP
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) July 16, 2023