The Abu Dhabi Crisis, Emergency and Disasters Committee ने सोमवार को सोशल मीडिया के हवाले से कहा कि अबू धाबी में आने वाले सारे रेसिडेंस और विजिटर्स को हर ports के चेक पॉइंट्स पर यूएई में प्रवेश की तिथि बताना अनिवार्य होगा
साथ ही उन्हें 14 दिन तक क्वॉरेंटाइन भी रहना होगा। कमेटी ने यह भी कहा कि दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
GulfHindi.com