ट्रांसपोर्ट अधिकारीयों के हवाले से कहा गया है कि Dubai-Sharjah इंटरसिटी बस सेवा फिर से शुरू होने वाली है
दो मार्गों की सेवा रविवार को ही शुरू कर दी गयी जबकि तीसरे की सेवा दो सप्ताह बाद शुरू की जाएगी। साथ ही सभी को कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशानिर्देशों को सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी गयी है।
Social distancing के साथ मास्क का उपयोग करना भी अनिवार्य होगा
बता दें कि E303, पहला मार्ग है जो the Union Metro Station दुबई से शुरू होकर Al Jubail Bus Station शारजाह को जाता है। वहीँ दूसरा मार्ग , E307A, Abu Hail Metro Station Dubai से शुरू होकर Al Jubail Bus Station शारजाह को जाता है। इन दो मार्गों से आवागमन की अनुमति दे दी गयी है।
तीसरे मार्ग, E315, the Etisalat Metro Station Dubai से शुरू होकर Al Muwaileh Bus स्टेशन को जाता हैGulfHindi.com