E-mail के जरिए हुई साइबर फ्रॉड
ईमेल के बिना कोई भी प्रोफेशनल काम संभव नहीं है। ऐसे में साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों के लिए फ्रॉड करना आसान हो गया है क्योंकि वह कोई न कोई तरीका निकालकर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। पुणे की एक इंजीनियरिंग कंपनी के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। कंपनी ने इस ठगी में अपने 24,000 EUROS गवां दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी ने French-based company के साथ 51,000 euros से अधिक का ऑर्डर किया था। यह ऑर्डर फ्रेंच कंपनी के सेल्स मैनेजर को भेजा गया था जिससे सालों से कॉन्टेक्ट किया जा रहा था।
दूसरे अकाउंट में भेज दिया पैसा
फ्रेंच कंपनी ने पेमेंट के लिए इनवॉइस भेजा है। इसके बाद कंपनी को एक ईमेल आया जिसमें बताया गया कि बैंक अकाउंट और स्विफ्ट कोड अब काम नहीं कर रहे हैं इसलिए दूसरे अकाउंट में पैसे जमा करने होंगे। इसके बाद पीड़ित ने Portuguese-based bank account में 24,589 euros ट्रांसफर कर दिया।
थोड़े दिन बाद पता चला कि फ्रेंच कंपनी को कोई भी पेमेंट रिसीव भी नहीं किया है। बाद में पता चला कि जो बैंक अकाउंट चेंज का ईमेल आया था वो फ्रॉड था। आरोपियों ने फेक अकाउंट बनाकर फ्रॉड मैसेज भेजा था।