बिना VISA के घूम रहा था युवक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक विदेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो राजधानी एक्सप्रेस में बी-3 कोच में सफर कर रहा था। इस नाइजीरियाई व्यक्ति के पास चेकिंग के दौरान पासपोर्ट पाया गया है लेकिन उसके पास भेजा नहीं था। यह घटना कोटा स्टेशन की है।
इसके बाद तुरंत बेटी ने कमर्शियल कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देकर आगाह किया। तुरंत जीआरपी व सीआईडी के अधिकारी स्टेशन पर पहुंच गए।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार, शुरू हुई पूछताछ
आरोपी को ट्रेन से नीचे उतार कर उससे पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ के दौरान यह पता पता चला कि आरोपी 2017 से भारत में रह रहा है और वह बिजनेस वीजा पर भारत आया था। इस मामले में जांच जारी है।
ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें अवैध तरीके से रहने वाले लोगों की गिरफ्तारी की जाती है। सभी लोगों से अपील की जाती है कि वह ऐसा कोई भी काम ना करें जिसकी वजह से उनके देश का नाम खराब हो। उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनके पास वीजा और पासपोर्ट हो।