कुवैत भेजने के नाम पर हो रही है ठगी
भारत के उत्तर प्रदेश से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी की जाती है। आरोपियों ने युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जॉब दिलाने के नाम पर मासूम लोगों से 30 लाख रुपए की ठगी की गई है। अपनी मेहनत से कमाया हुआ पैसा एजेंटों को देने वाले लोग विदेश में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं और फिर उन्हें इस तरह का धोखा मिलता है तो यह काफी दुख की बात है। पैसे मांगने पर वह पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देता है।
16 लोगों के साथ ठगी और लूटे लाखों रुपए
इस मामले में पीड़ित ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि आरोपी लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने का काम करता है। पीड़ित उससे 2020 में संपर्क में आया था। आरोपी लोगों को कुवैत वर्तमान में नौकरी दिलाने का वादा करता है। इसके बाद उनसे पैसे लेता है। उसने पीड़ितों से कुवैत भेजने के नाम पर करीब ₹30 लाख ले लिए थे।
आरोपी 3 बार फर्जी टिकट और वीजा देता था। उन्हें एयरपोर्ट पर भेजता था और भाग जाता था। आरोपी के खिलाफ मोहम्मदपुर खाला थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है।