अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
बैंक की छूटी की लिस्ट सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार अगस्त महीने में बैंक 14 दिन के लिए बंद रहने वाला है। सबसे पहले तो 4 रविवार और 2 शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा भी कई स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे।
अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम कराने वाले हैं तो पहले ही करा लें वरना बाद में बैंक बंद होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि इस दौरान बैंकों के द्वारा दी जाने वाली सभी ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
अलग अलग स्थानों पर अलग अलग दिन बैंक रहेंगे बंद
इस बात की जानकारी दी गई है कि कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। इस दौरान कर्मचारियों की 26 से 29 अगस्त तक छुट्टी मिलेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि 26 अगस्त चौथा शनिवार और 27 अगस्त को रविवार है। अगस्त में ओणम का त्योहार मनाया जाएगा। 28 अगस्त को ओणम और 29 अगस्त को तिरुओणम मनाया जाएगा।