दुबई में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी पहल
Dubai में रहने वाले वॉलंटियर लोगों के लिए एक बेहद ही अच्छी योजना लेकर आए हैं जिसकी मदद से तीर्थ यात्रियों को उमराह करने का सपना पूरा हो रहा है। दुबई में रहने वाले वॉलिंटियर्स की टीम ने संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले 50 लो इनकम निवासियों को इस साल सितंबर में उमराह ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। वॉलिंटियर्स के द्वारा दी जाने वाली इस सेवा का लाभ उठाने के लिए सुंदर शब्दों को पूरा करना होगा।
इसकी मदद से कम इनकम वाले लोगों के उमराह का सपना पूरा किया जा रहा है।
कितने दिन का होगा ट्रिप?
बताते चलें कि यह ट्रिप 10 दिन का होगा जिसने 5 दिन मक्का में रहने और 3 दिन मदीना में रहने की अनुमति होगी। इस ट्रिप के दौरान तीन वॉलंटियर साथ रहेंगे ताकि तीर्थ यात्रियों को किस तरह की परेशानी ना हो। ट्रिप के 2 दिन पहले इस्लामिक लेक्चर का भी आयोजन किया जाएगा। इस ट्रिप में फ्लाइट टिकट के साथ सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। खाना पानी से लेकर रहने और आवागमन तक की सारी सुविधाएं वॉलिंटियर के द्वारा प्रदान की जाएंगी।
क्या है शर्त?
इसके लिए तीर्थ यात्री को कम से कम 40 साल का होना चाहिए। सैलरी Dh2000 से कम होनी चाहिए। इसके अलावा उनके पास उचित कागजात होने चाहिए।