विमान को कराया गया डायवर्ट
दोहा से नागपुर आने वाले विमान को हैदराबाद डायवर्ट करना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कतर एयरवेज की फ्लाइट दोहा से नागपुर आ रही थी लेकिन बीच में समस्या आने के कारण विमान को हैदराबाद डाइवर्ट करा दिया गया।
दरअसल नागपुर में खराब मौसम के कारण विमान को लैंड कराना सुरक्षित नहीं था ऐसी स्थिति में अधिकारियों ने फैसला लिया कि विमान को हैदराबाद डायवर्ट कर दिया जाए। इसके बाद विमान की लैंडिंग गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कराई गई।
RGIA के सूत्रों ने दी जानकारी
बताते चलें कि RGIA के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार flight QR590 Doha-Nagpur में कुल 99 यात्री सवार थे जो कि एयरपोर्ट पर 3.29 a.m में लैंड हुआ। यह फ्लाइट नागपुर में 2.50 a.m. में लैंड करने वाली थी। लेकिन नागपुर में भारी बारिश के कारण दृश्यता में कमी आई थी जिसके कारण विमान को लैंड कराना सुरक्षित नहीं था। इसलिए विमान को हैदराबाद की तरफ डायवर्ट कर दिया गया।