भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए अच्छी खबर
भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए अच्छी खबर है। 1 अगस्त से वीजा नियमों में बदलाव के बाद भारतीय पासपोर्ट धारकों को कई तरह की सुविधा मिलने वाली है। दरअसल, Russia करीब 52 देशों के लिए electronic visa (e-visa) facilities को लॉन्च करने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Russian Foreign Ministry ने इस बात की जानकारी दी है कि 1 अगस्त नए वीजा सिस्टम की सेवा का लाभ करीब 52 देशों के नागरिकों को मिलेगा। इन देशों में भारत का भी नाम शामिल है। ऐसी स्थिति में अगर कोई भारतीय यात्री रूस घूमने का प्लान बना रहा है तो वह उसके लिए सुनहरा अवसर है।
किन कामों के लिए मिलेगा वीजा?
यात्रियों को वीजा business trips, guest visits, tourism आदि समेत कई तरह के कामों के लिए मिलेगा। इस नए ई वीजा की वैधता 60 दिन की होगी और एक समय में यात्री 16 दिन के लिए रूस में रह सकेगा। सेवा के लिए $40 consular fee चुकाना होगा। यह सेवा जल्द ही 1 अगस्त से शुरू होने वाली है।