Golden visa के लिए इन शर्तों को मानना होगा
संयुक्त अरब अमीरात में Golden Visa लेने के बाद कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। अगर आप भी गोल्डन वीजा लेकर अपने जीवन की नई शुरुवात करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।
दरअसल, यूएई में गोल्डन वीजा के आवेदन के लिए निश्चित शर्तों को पूरा करना जरूरी होता है। गोल्डन वीजा ही नहीं बल्कि हर तरह के वीजा के आवेदन के लिए अगर निश्चित शर्तों को पूरा नहीं किया गया तो Visa नहीं मिलता है।
Golden Visa के लिए यह नियम है जरूरी
Golden Visa के लिए Ministry of Human Resources & Emiratisation (MoHRE) के द्वारा प्रोफेशनल तौर पर निर्धारित काम यानी कि जॉब होनी चाहिए। आवेदक के पास बैचलर डिग्री भी होनी चाहिए। मासिक सैलरी कम से कम Dh30,000 होनी चाहिए। वैध वर्क परमिट होना चाहिए।
आवेदक professional level का वर्कर होना चाहिए। doctor, pharmacist, teacher, समेत अलग प्रोफेशन का लाइसेंस होना चाहिए। अपने साथ साथ परिवार के लिए हेल्थ इंश्योरेंस होना चाहिए।