लोगों को बरतनी चाहिए खास सावधानी
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को खास सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि उनके साथ ठगी की संभावना बनी रहती है। WhatsApp पर जॉब अपॉर्चुनिटी से लेकर इन्वेस्टमेंट तक के नकली वादे भरे पड़े हैं जिनका इस्तेमाल कर मासूम लोगों की मेहनत की कमाई उड़ाई जाती है।
सरकार समेत संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस मामले में अक्सर आम जनता के लिए चेतावनी जारी की जाती है ताकि उन्हें ऐसे किसी भी तरह के स्थान से बचाया जा सके। इन तमाम कोशिशों के बावजूद भी ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिनमें मासूम लोगों को अपना शिकार बनाया जाता है।
एक व्यक्ति के साथ हुई लाखों की ठगी
इसी तरह का एक मामला सामने आया है जिसमें छोटे इन्वेस्टमेंट के बदले बड़े मुनाफे का वादा कर एक व्यक्ति के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में 32 वर्षीय युवक ने अपनी 37 लाख रुपए की कमाई खो दी है। आरोपियों ने पीड़ित को एक पार्ट टाईम जॉब दिया था जिसमें उसे Bollywood celebrities के इंस्टा पोस्ट को लाईक करना था।
इसके बाद बैटरी निकली ₹9000 की इन्वेस्टमेंट की जिसमें उसे ₹980 का फायदा हुआ। धीरे-धीरे इन्वेस्टमेंट की रकम बढ़ती गई और वह 37 लाख रुपए तक पहुंच गई। आखिर में जब किसी तरह का रिस्पांस नहीं मिला तब व्यक्ति को एहसास हुआ के उसके साथ ठगी की गई है।