कई स्थानों पर घूम सकते हैं आसानी से
IRCTC ग्राहकों को कई खूबसूरत स्थानों पर घूमने का मौका दे रहा है। काफी कम कीमत में देश विदेश के मनोहर स्थानों पर घूम सकते हैं। इस बार आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए महाराष्ट्र की टूर पैकेज लेकर आया है। यहां पर यात्री प्राचीन किलों, गुफाओं और ऐतिहासिक इमारतों का भ्रमण कर सकते हैं। अगर आप भी इन स्थानों पर घूमना चाहते हैं तो आसानी से घूम सकते हैं।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 4 दिन और 3 रात का होगा। इस दौरान यात्रियों को फ्लाइट से घूमने का मौका मिलेगा। यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आवागमन के लिए फ्लाइट, होटल, 3 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा दी जाएगी।
कितना लगेगा किराया?
इसके लिए यात्रियों को 21,200 रुपए से लेकर 25,550 रुपए तक का भुगतान करना पड़ सकता है। आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट की मदद से बुकिंग की जा सकती है।
It's time to visit the most significant temples of #Maharashtra & Bibi-ka-Maqbara on the Marvels of Maharashtra (SHA45) #tour starting on 15.10.2023 from Hyderabad.
Book now on https://t.co/orQn0BcbfM#azadikirail #IRCTC @incredibleindia @tourismgoi @amritmahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) July 26, 2023